गुरुकुलों में आज से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएं: डॉ.वी.एस. अलगु वर्षिणी
मो सुल्तान
हैदराबाद, तेलंगाना
इंटरमीडिएट परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं टीजीएसडब्ल्यूआरईआईएस सचिव डॉ. ने कहा कि गुरुकुलों में इंटर रिजल्ट में शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हों, इसके लिए सामूहिक प्रयास किया जाना चाहिए। वी.एस. अलगू वर्षिणी ने गुरुकुल महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं अध्यापकों को निर्देश दिए। बुधवार यानी आज से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होने के मद्देनजर गुरुकुल सचिव ने मंगलवार को राज्य के सभी गुरुकुल कॉलेजों के प्राचार्यों और शिक्षकों के साथ जूम मीटिंग की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अनेक सुझाव एवं सलाह भी दी गईं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि परीक्षा में कठिन प्रश्न आने पर घबराएं नहीं और जो प्रश्न पहले आएं, उन्हें व्यवस्थित तरीके से लिखें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने के बाद ही मन शांत होकर कठिन प्रश्नों के उत्तर के बारे में सोच पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा समय से आधा घंटा पहले पहुंचें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक जाने के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई गई। यह सुझाव दिया जाता है कि यदि परीक्षा में अभी समय बचा है तो आप बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दें। छात्रों को खंड ए में दो अंक वाले प्रश्नों के उत्तर व्यवस्थित तरीके से लिखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान हतोत्साहित नहीं होना चाहिए तथा प्रसन्नतापूर्वक परीक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रात को जल्दी सो जाओ। इस अवसर पर उन्होंने इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। किसी भी परिस्थिति में परिसर न छोड़ें: गुरुकुल के सचिव ने चेतावनी दी है कि चल रही इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य के सभी गुरुकुल कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षक किसी भी परिस्थिति में परिसर नहीं छोड़ें। उन्होंने शिक्षकों को सलाह दी कि वे अध्ययन के दौरान विद्यार्थियों की किसी भी शंका, समस्या या कठिनाई को दूर करने के लिए पहल करें। उन्होंने प्राचार्यों को सलाह दी कि वे कॉलेज में किसी भी कठिनाई या समस्या को तुरंत उनके ध्यान में लाएं ताकि उनका यथाशीघ्र समाधान किया जा सके।
इस ज़ूम मीटिंग में गुरुकुल के अधिकारी संतोषिनी, शारदा, सकरू नायक और पीएसआर शर्मा, विवेकानंद और अन्य ने भाग लिया।