Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:28 AM

लगातार दूसरी बार बनाई गयीं सुश्री प्रिया कुमारी शुक्ला पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

लम्बे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी सुश्री प्रिया कुमारी शुक्ला को केंद्रीय रेल मंत्रीअश्वनी वैष्णव ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य अपने विशेष अभिरूचि कोटे के तहत मनोनीत किया है।अपनी नियुक्ति पर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विवनी वैष्णव, देश के श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देतें हुए ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।उन्होंने महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी समिति में दी। कई सामाजिक संस्थाओं से जुडी सुश्री प्रिया कुमारी शुक्ला महिलाओं और बच्चों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं हर निचले स्तर तक पहुंचे इस उद्देश्य के तहत कार्य कर रहीं हैं lसुश्री शुक्ला नें बताया की वह पूर्वोत्तर रेलवे में आधारभुत संरचना के विकास यात्रियों की सुविधाओं रेलगाड़ियों के विस्तार, विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार समिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने सुझाव रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय तथा जोनल मीटिंग में देंगी lतथा पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत रेल मण्डलों लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी रेलवे स्टेशनो पर यात्रियों की सुविधाएं खानपान, स्टॉल, सफाई आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण शीघ्र प्रारम्भ करेंगी।

Karunakar Ram Tripathi
123

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap