आरटीसी बस में सीट को लेकर भिड़ीं महिलाएं - बाल पकड़कर एक-दूसरे पर झाड़ू और डंडों से किया हमला
सुल्तान
वानापर्थी, तेलंगाना
वानापर्थी जिले के खिल्लगनपुरम यात्रा क्षेत्र में आरटीसी बस में सीट को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट की घटना घटी। एक-दूसरे पर झाड़ू और लाठियों से हमला करने से स्थानीय स्तर पर हंगामा मच गया। अंत में, कहानी का सुखद अंत हुआ जब साथी यात्रियों ने बीच-बचाव किया और बड़ी मुश्किल से उन्हें अलग किया। विस्तार से बात करें तो, महबूबनगर से वानापर्थी जा रही आरटीसी बस में सीट को लेकर दो महिलाओं में झगड़ा हो गया। जैसे ही बस स्टॉप पर पहुंची, बस से उतरी कुछ महिलाओं ने तुरंत एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। उन्होंने उसके बाल पकड़ लिए और उस पर झाड़ू और लाठियों से हमला कर दिया। साथी यात्रियों ने हस्तक्षेप कर महिलाओं को तितर-बितर किया। हालांकि सरकार महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है, लेकिन यात्री इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि कभी-कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि बसों में सीटें उपलब्ध नहीं होती हैं। इससे महिलाएं अपना धैर्य खोती जा रही हैं और कई बार टकराव पर उतर आती हैं तथा एक-दूसरे पर हमला भी कर देती हैं।