जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में कुछ घायल और कुछ हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक कट्ठा जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,जिसमे दोनों पक्षों की ओर से ईंट पत्थर चले, जिसमें दोनों पक्षों के सात आदमी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.घटना के बारे में संवाददाताओं को पता चला है कि घटना बैरिया थाना क्षेत्र के भीतहाँ पंचायत स्थित मठिया गांव की बताई गई है, वीडियो सामने आने पर पुलिस बल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.थानाअध्यक्ष मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि दोनों पक्ष के बीच मारपीट की सूचना मिली थी,पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि एक कट्ठा जमीन को लेकर वीरेंद्र पटेल और अभय कुमार के बीच मारपीट हुई है गिरफ्तार लोगों में मठिया गांव निवासी, सुनील पटेल,कमलेश पटेल,लालजी पटेल,मनोज पटेल विजय पटेल आदि का नाम शामिल है।