Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:13 AM
अपराध / Dec 20, 2024

गोतस्करी करने के आरोप में 25,000 रूपये का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष हरपुर बुदहट के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 121/2021 धारा 420/120बी भादवि व 3/5अ/8 गो0नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 से संबंधित इनामिया/वांछित अभियुक्त मुस्ताक मियां पुत्र स्व0 मैनुद्दीन मियां निवासी कुचायकोट थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

अभियुक्त द्वारा दिनांक 22/11/2021 को अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंशियों को पिकअप में लादकर ले जाया जा रहा था । चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप को रोककर 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहे थें । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । मुकदमा में विवेचना के दौरान अभियुक्त मुस्ताक उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया था जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap