Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:21 PM

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने स्थापना दिवस पर पढ़ा कुरआन, बांटा खाना।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने अपना स्थापना दिवस गुरुवार को अदब व एहतराम से मनाया। चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर में कुरआन ख़्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की गई। इसके बाद शहर के कई हिस्सों में ज़रूरतमंदों के बीच खाना बांट कर दुआ हासिल की गई। जिलाध्यक्ष समीर अली ने कहा कि फाउंडेशन के तीन साल पूरे हो गए हैं। समाज में भलाई व मोहब्बत बांटने का सिलसिला जारी है। ज़रूरतमंदों में कंबल, कपड़ा, खाना सहित तमाम सामाजिक कार्यो में फाउंडेशन से जुड़े युवा तन, मन, धन से लगे हुए है। लोगों से अपील है कि फाउंडेशन से जुड़कर हर नेकी के काम में मददगार बनें।

इस मौके पर फाउंडेशन के जिला महासचिव हाफिज मो. अमन, मोहम्मद फ़ैज़, हाफिज महमूद रज़ा क़ादरी, मौलाना फैयाज निज़ामी, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, अली गजनफर शाह, मोहम्मद ज़ैद चिंटू, अरशद खान शीबू, मोहम्मद वसीम, कमरुद्दीन, शोएब अख्तर, मोहम्मद शारिक, इमाम हसन, नईम, सैफ हाशमी आदि मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
74

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap