नगरा थानांतर्गत सरयां गुलाब राय में जामुन के पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश
धनंजय शर्मा
बलिया, उत्तर प्रदेश
आज रविवार 23 मार्च को प्रातः नगरा थाना अंतर्गत सरयां गुलाब राय में जामुन के पेड़ से लटकी युवती की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दी। घटना की सूचना के बाद नगरा थानाध्यक्ष कौशल पाठक भी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे।
मृतका की पहचान पूजा चौहान पुत्री धर्मराज चौहान (उम्र लगभग 20 वर्ष) निवासी सरयां गुलाब राय थाना नगरा जनपद बलिया के रूप में हुई।
घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर एसपी ओमवीर सिंह ने वस्तुस्थिति का स्वयं जायजा लिया। एसपी ने बताया कि तत्काल इस सूचना पर फील्ड यूनिट, नगरा थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा सभी लोग पहुंचे। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, हमारी टीम फील्ड यूनिट और मैं स्वयं भी आया हूं तो मृतका का शव जामुन के पेड़ से लटका हुआ पाया गया, उसके पीछे से हाथ बंधे हुए थे और युवती का पैर जमीन से करीब 6 फीट ऊपर था ।
उन्होंने बताया कि मृतका के माता-पिता दो दिन पहले अपने इलाज के संबंध में पीजीआई लखनऊ गए हुए हैं। यहां घर में यह बच्ची अलग ही रह रही थी, इस घर के आसपास जो भी घर हैं वे करीब 40-50 मीटर दूरी पर हैं। ग्राम वासियों से जानकारी करने का प्रयास किया गया है, कोई बहुत स्पष्ट जानकारी लोगों को नहीं है। एक बार इंतजार कर रहे हैं जो उनके माता-पिता हैं उन्हें सूचना दे दी गई है बाकी परिवार के और लोग वह भी शायद बाहर ही रहते हैं एक भाई जो गुजरात में है और एक बहन है जिसकी शादी हो गई है और वह असम में रहती है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है और उसका पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए अनुरोध किया गया है। पुलिस की तरफ से पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी हो और सभी तथ्य उजागर हो कि इस मृत्यु का कारण क्या है ? पुलिस टीम लगी हुई है, टेक्निकल/ सर्विलांस के आधार पर लोगों से पूछताछ पर निश्चित रूप से कुछ ना कुछ निकलेगा । चार टीमें स्थानीय पुलिस, सर्विलांस टीम, क्षेत्राधिकारी रसड़ा व एडिशनल एसपी की टीम घटना के अनावरण हेतु लगा दी गयी हैं तथा यथाशीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि मृतका की शादी अगले माह अप्रैल में होने वाली थी।