जिले के पुलिसकर्मी अभियान चलाकर फरार अपराधियों की करें गिरफ्तारी:-एस पी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौय सुमन नेअपने कार्यालिये कक्षा में अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ अपराध,अपराधियों एवं आसामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने से संबंधित समीक्षा बैठक की।
इसअवसर पर जिला पुलिस कप्तान ने सभी थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की,साथ ही आदेश दिया कि सभी लंबित कांड के त्वरित निष्पादन करें।
सभी थाना अध्यक्षों इससे संबंधित पुलिसकर्मियों को कहा कि अपराध पर नियंत्रण करने मेंअपना सहयोग दें, अपराधी को पकड़ने में कोई कोताही नहीं करें, लापरवाही नहीं बरतें,साथ ही मध्निषेध कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर अपना पैनी नजर रखें।शराब पीने वाले, बेचने वाले,व्यापार करने वाले, के साथ शराब बनाने वाले ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान चला कर इसको विनिष्ठ करें। जिला पुलिस कप्तान ने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती अवश्य करें और कोई भी क्षेत्र कोई भी इलाका छूटने नहीं पाए,रात्रि गश्ती के दौरान अपराध कर रहेअपराधियों को निश्चित रूप से पड़कर जेल के सलाखों के पीछे भेजें।रात्रि गश्ती किसी भी कीमत पर नहीं छुटनी चाहिए,रात्रि गश्ती करने से क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहेंगे,चोर,उच्चक्कों,शराबियों, अपराधियों,असामाजिक तत्वों को पकड़ने में सहायता मिलेगी,जिससे पूरे क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण हो सकेगा।
जिला पुलिस कप्तान ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों और थानाअध्यक्षों को निर्देश दिया के क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और उनसे मदद ली जाए, साथी थाना परिसर में आने वालेआवेदन कर्ताओं, प्राथमिकी दर्ज कराने आने वालों के साथ सुखद व्यवहार किया जाए और उनकी बातों को सुनकर उनके साथ अच्छा सुलूक किया जाए,तथा उनका प्राथमिकी अभिलंब दर्ज की जाए,इससे स्थानीय लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, जिससे क्षेत्र के क्राइम नियंत्रण करने में सहयोग मिलेगा।