बोरी में बंधा युवती का शव मिलने से फैली सनसनी,देखने को उमड़ी अपार भीड़।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक बोरी में एक युवति का शव बंधा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के सत सतगढ़ई गांव स्थित चिमनी के पास की बताई गई है।घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है। थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने संवाददाता को बताया कि ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सतगडही गांव स्थित चिमनी के पास से फेके गए बोरा से एक युवती की लाश बरामद की है,उन्होंने बताया कि उसका शरीर एक लड़की की है,जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। लड़की की हाथ पर गोदना कर रोशनी लिखा हुआ है,उसने लाल रंग की नाइटी पहनी हुई थी। आसपास के ग्रामीण और चौकीदार से शव की पहचान कराई जा रही है,ग्रामीणों का कहना है कि प्रथम दृष्टि में हत्या कर शव को फेंका गया है सदर एसडीपीओ, महताब आलम ने संवाददाता को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है,शव की पहचान कराई जा रही है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।