Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:30 AM

जिले में 9.20 लाख रुपया साइबर पुलिस ने किया होल्ड।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिले में साइबर फ्रॉड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है,दिन प्रतिदिन किसी न किसी रूप में लोगों को धोखा देकर,लालच देकर,साइबर फ्रॉड किया जा रहा है,इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग विशेष कर,छात्र-छात्राएं, अनपढ़ महिलाएं,पुरुष, व्यवसाई,साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।बेतिया में साइबर थाना 9 जून 2023 से खुल जाने से लोगअपना शिकायत दर्ज करा रहे हैं,साथ ही साइबर थाना के कर्मी, पुलिसकर्मीअपनी सभी जिम्मेवारियों को निभाते हुए इसके पीछे पड़कर साइबर ठगी करने वालों के ठिकाने पर छापेमारी कर रहे हैं।

साइबर थाना की पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर,पीड़ितों के 9 लाख 20 हजार 264 रुपया होल्ड करा दिया है।होल्ड किए गए राशि को पीड़ितों के खाते में लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

साइबर थाने में अब तक 37 मामले दर्ज किए गए हैं,और साइबर थाने के पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को पकड़ा है

साइबर फ्रॉड करने वाले विभिन्न प्रकार के आईडिया लगाकर रूम को ठगने का काम कर रहे हैं और ओटीपी भेज कर उसके माध्यम से पूरा बैंक अकाउंट खाली कर ले रहे हैं,जिससे मानसिक एवं शारीरिक रूप से लोग प्रताड़ित हो रहे हैं। साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों के पास पार्सल भेज कर,लिंक भेज कर, डिजिटलअरेस्ट करके ठगी का काम कर रहे हैं। इन साइबर ठगी करने वालों का ग्लोबल कनेक्शन है,जिनके माध्यम से साइबर फ्रॉड का काम किया जा रहा है,साइबर थाने से लोगों को सचेत भी किया जा रहा है,कि लालच में नहीं पड़े,अगर किसी प्रकार का किसी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना होती है तो तुरंत साइबर थाने में इसकी सूचना लिखित या मैसेज के माध्यम से पूर्ण पता के साथ पूर्ण विवरणी के साथ भेजें।

Karunakar Ram Tripathi
82

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap