नगर थाना में तैनात तीन पैंथर पुलिस जवान शराब के नशे में रंगदारी वसूली के आरोप में हुए गिरफ्तार:- एस पी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
नगर थाना में तैनात तीन पैंथर पुलिस जवान को शराब के नशे में रंगदारी वसूल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस बात की जानकारी संवाददाता को पुलिस अधीक्षक,डॉक्टर शौर्य सुमन ने दी है।उनके हीआदेश पर नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सागर पोखरा से तीनोंआरोपित सिपाहियों को मौके पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि की हुई सूत्रों के मुताबिक पुलिस को देर रात करीब 12:35 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में लोगों को धमका कर उनसे वसूली कर रहे हैं। सूचना के बाद नगर थानाअध्यक्ष, नितिन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें नगर थाना के कई पुलिसअधिकारीऔर जवान शामिल थे। टीम ने जब मौके पर छापेमारी की तो जवान नशे की हालत में थे,उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार जवान की पहचान,
बबलू कुमार,निवासी,मसूदा थाना,वारलीसगंज,जिला नवादा,सिपिन कुमार यादव निवासी,डोडा थाना बांका, सूर्यकांत निराला,निवासी, बिशनपुर,थाना वजीरगंज, जिला गया के रूप में की गई। तीनों पैंथर पुलिस के सदस्य बताए जा रहे हैं,जो हाल ही में नगर क्षेत्र में रात्रि गश्ती ड्यूटी पर तैनात थे।एसडीपीओ, विवेक दीप में संवाददाता को बताया कि तीनों जवानों के खिलाफ शराबबंदीअधिनियम, रंगदारी वसूली के प्रयास से संबंधित धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।इस घटना के बाद जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि पुलिस की वर्दी में रखकर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा तो बक्शा नहीं जाएगा।शराबबंदी कानून का पालन सभी पर समान रूप से लागू है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी औरअपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।