दो नाबालिग ग्रुप में हुई झड़प, हाथापाई, फायरिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया।, बिहार
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत,बसवारिया दारोगा टोला में,दो नाबालिक ग्रुपों के बीच विधि विरुद्ध झड़प हो गई।झड़प के कुछ देर बाद दुबारा एक गुट के लोग वापस आए, हाथापाई करने लगे,इसी दौरान इनके द्वारा फायरिंग भी की गई।घटना के 5 मिनट केअंदर बाइक क्यूआरटी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, इसके साथ फायरिंग करने वाले गुट के तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया, साथी पुलिस ने फायरिंग किए गए पिस्टल को जप्त कर लिया,जिसमे दो बालक विधि विरुद्ध काम किए हैं।घटना में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया गया है।घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम को बुला लिया गया,इस संबंध में अग्रतर विधिक कार्यवाई की जा रही है।पुलिस नेआमजन सेअपील की है कि इस संबंध में किसी भीअफवाह पर ध्यान नहीं दें,साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।