Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:08 AM

शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी को एम एल सी बनने पर बधाई का सिलसिला जारी...

हाजीपुर/महुआ/जन्दाहा(वैशाली) बिहार

बिहार विधान परिषद के लिए हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवारों को जबर्दस्त दस हजार से अधिक वोटों से हराने वाले शिक्षक नेता व निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी को पूरे शिक्षक समाज के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।यह चुनाव शिक्षक समाज के लिए मान सम्मान के लिए जंग लड़ने वाला था।जिसमें शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सभी राजनीतिक पंडितों के आंकड़े उलट दिए।बीते बीस वर्षों से भी अधिक समय से इस सीट पर एक ही आदमी के एम एल सी बनने और उसके द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार को करारी शिकस्त देकर वंशीधर ब्रजवासी ने एक ही पार्टी के मजबूत किला को ध्वस्त कर दिया है।इस जीत से बिहार के लाखों शिक्षक उत्साहित हैं और गौरवान्वित भी।एक नियोजित शिक्षक जिसे समाज से लेकर बिहार के सत्तारूढ पार्टी के लोग भी हेच नजर से देख रहे थे।अब उनके आंखो को यह जरूर दिखेगा कि नियोजित शिक्षक अपने दम पर चुनाव भी जीत सकता है और जीता भी सकता है।इस प्रचंड जीत पर जिले के जन्दाहा प्रखंड के रसूल पुर पुरुषोत्तम पंचायत के वार्ड नंबर 14 के पूर्व पंच मोहम्मद सलीम,रसूल पुर पुरुषोत्तम पंचायत के मुखिया पद के पूर्व उम्मीदवार रेहाना खातून,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जन्दाहा प्रखंड के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन के संगठन सचिव मोहम्मद आसिफ अता,उर्दू टीचर एसोसिएशन वैशाली के सक्रिय सदस्य मोहम्मद दिलशेर,छात्र नेता मोहम्मद मेराज,प्रखंड शिक्षिका शगुफ़्ता प्रवीण,प्रखंड शिक्षक सरोज कुमार ठाकुर,शिक्षक मुन्ना रजक,शिक्षक राजेश कुमार,शिक्षक देवानंद राउत आदि ने नव चयनित एम एल सी वंशीधर ब्रजवासी को बधाई दी है और कहा कि यह जीत शिक्षकों के मनोबल को उंचा करने का काम करेगा।वहीं जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।किसी किसी विद्यालय में तो शिक्षकों ने छात्रों को भी चॉकलेट खिलाकर इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी का इजहार किया।

Karunakar Ram Tripathi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap