स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर, कूड़े के ढेर पर मिला दवाइयां, जांच जारी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
कूड़े के ढेर पर भारी मात्रा में फेंकी गईआयरन और अलबेनड़ाजोल की दावों की जांच के लिए,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिजारी,डॉक्टर रमेश चंद्र और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, डॉक्टर नवल किशोर प्रसाद दोनो ने सिकरहना नदी के बांध के पास पहुंचे,जांच के क्रम में फेंकी गई सभी दवाइयां को इकट्ठा कराकर अपने साथ ले गए।एसीएमओ,डॉक्टर चंद्रा ने संवाददाता को बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वाराआयरन एंड फोलिक एसिड के साथ एल्बेंडाजोल की दवाएं भारी मात्रा में, चनपटिया बीआरसी व आईसीडीएस के बच्चों को खिलाने के लिए दिया गया था कूड़े के ढेर से मिली दावों के बैच नंबर के आधार पर जांच की जाएगी,उन्होंने आगे बताया कि पिछले दिनों नगर के वार्ड नंबर 6 में सिकरहना नदी के बांध के समीप कूड़े के ढेर पर भारी मात्रा में आयरन एंड फोलिक एसिड तथा एल्बेंडाजोल की दवाओं को फेंका गया था,जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को लोगों ने दी थी,इसी क्रम में सिविल सर्जन,बेतिया के निर्देश पर टीम ने यहां जांच की,माना जा रहा है कि अब जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग भी शामिल है,ऐसे में मामला उच्चअधिकारियों के पास भी जा सकता है,इधर जांच के क्रम में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर प्रदीप कुमार,शशांक शेखर,विमलेंदु कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।