उ०प्र० अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का संयुक्त मोर्चा ने डाॅ. अनुज सरकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
उ०प्र० अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष हरि शरण गौतम एवं महासचिव प्रदीप विकान्त के नेतृत्व में जिला अधिकारी गोरखपुर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन की मुख्य मांग थी कि जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष कैण्ट, गोरखपुर को डॉ अनुज सरकारी व उसके आदमियों के विरुद्ध आदिति पत्नी पंकज कुमार का FIR अविलंब लिखने हेतु आदेशित किया जाए।
ज्ञात हो कि दिनांक 04/10/2024 को पंकज कुमार जो स्वयं उ०प्र० पुलिस विभाग का एक कर्मचारी हैं, को गोरखपुर के डाउँ अनुज सरकारी व इनके आदमियों ने उसे जातिसूचक गालियां देते हुए बुरी तरह से मारा पीटा और झूठी केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया। इस संबंध में पंकज कुमार की पत्नी श्रीमती आदिती गोरखपुर कैण्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गई तो थानाध्यक्ष ने उसे डांट कर भगा दिया। श्रीमती आदिती अपना प्रार्थना पत्र लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौरखपुर से भी मिल चुकी है। फिर भी पुलिस द्वारा अभी तक FIR नहीं लिखी गई है। इसलिए जिलाधिकारी से अनुरोध है कि अपने स्तर से थानाध्यक्ष, कैण्ट, गौरखपुर को अविलंब FIR लिखकर निष्पक्ष जांच करने व अपराधियों को कानूनी दण्ड दिलाये।
इस अवसर पर अध्यक्ष/मुख्य संयोजक हरि शरण गौतम, उपाध्यक्ष/उप मुख्य संयोजक केसी भारती, महासचिव / संयोजक प्रदीप विक्रांत, रामचंद्र त्यागी, विचण्डी प्रसाद, डी. एन. चौधरी, आर. बी. भाष्कर, एडवोकेट उदयचन्द राज, बाबू राम, मिठाई लाल, द्वारिका राम, राम सुमेर प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, बसंत प्रसाद आदि उपस्थित रहें।