Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:18 PM

बहन की शादी में आया भाई का शव चाचा के छत पर मिले

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बहन की शादी में आया भाई का शव चाचा के छत पर मिला,युवक रात में खाकर

अपने चाचा शंभू साह के नए

मकान के छत पर सोने गया था, रात्रि 11.00 बजे गांव के ही अजय साह का बेटाअजय

उसकी खोजते हुएआयाऔर उससे मोबाईल नम्बर लेकर चला गया। सुबह 10 बजे जब वह नीचे नहींआने पर परिजन फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला,शक होने पर छत पर जाकर देख तो शव चादर से छिपा था, उसके गर्दन पर रस्सी के निशान,घुटनों,पेट पर चोट के गहरे निशान पाए गए।मृतक दिल्ली में ऑटो चलता था।घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेख मझरिया वार्ड संख्या 4 की है।मृतक की पहचान, अशरफी शाह के बेटे

चंदन कुमार, उम्र ,22 वर्ष के

रूप में हुई है, वह दिल्ली में रहकर ऑटो चलाता था।मृतक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था,बहनों की शादी हो चुकी थी,छोटा भाई अभी जीतन कुमार अभी अविवाहित है। सुनील कुमार सिंह, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।एफएसएल और डॉग्सक्वाड की टीम को बुलाया गया, घटना स्थल की जांच पड़ताल की गई,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

मृतक की मां का देवी ने संवाददाता को बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है।

India khabar
19

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap