शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय बाराचट्टी का किया औचक निरीक्षण,मिली कई खामियां।
ब्यूरो चीफ़ विनोद विरोधी
गया, बिहार।
जिले के शेरघाटी अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारीअनिल कुमार रमन ने आज अचानक बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर कई विभागों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई कमियां मिली है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी कि प्रखंड मुख्यालय के कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है। अंचल की कई विभागों में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों को उपस्थिति भी काटी गई है ।वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्यालय में कुछ ऐसे कर्मियों के विरुद्ध जांच भी की। इस संबंध में कुछ लोगों का नाम संज्ञान में आया है। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में जो भी लंबित कार्य है,उसे समयबद्ध तरीके से इस सप्ताह में सभी को पूरी करें ।उन्होंने यह भी कहा कि अंचल के कर्मचारी के बारे में भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी ,इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई की गई है। इस मौके पर डीसीएलआर भी मौजूद थे।