Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:34 AM

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत मैराथन दौड़।

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

स्वच्छता ही सेवा महा अभियान के तहत आज समाहरणालय परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।जिसमें जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारी,कर्मी तथा सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया।यह दौड़ सुबह 8 बजे समाहरणालय परिसर से शुरू होकर गांधी चौक,त्रिमूर्ति चौक,डाक बंगला रोड होते हुए अनवरपुर चौक तक गया और फिर वहां से वापस समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुआ।इसमें पदाधिकारी के साथ कई खिलाड़ी,नेहरू युवा केंद्र और स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स तथा सैकड़ो की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।इस दौड़ में राहुल कुमार प्रथम आए।द्वितीय स्थान पर मोहम्मद नजीर रहे और तृतीय स्थान पर ऋषि कुमार पांडेय आए।विजेताओंको को 2 अक्टूबर को आयोजित समापन समारोह में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर को हुई है।जो महात्मा गांधी की जयंती 2अक्टूबर तक चलेगा।इस अभियान के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों,स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन किया जा रहा है।मैराथन दौड़ में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त शम्स जावेद अंसारी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज,श्रम अधीक्षक शशि सक्सेना, पुलिस उपाधीक्षक अबू जफर इमाम, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद सुशील कुमार के साथ कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और शहर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें और स्वच्छता पखवाड़े के बाद भी नियमित रूप से सफाई में सहयोग करें।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap