चोरों के हौसले बुलंद, कई घरों में चोरी,लोगों में दहशत..
हाजीपुर/महुआ(वैशाली) बिहार
जिले के महुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं।लगातार चोरी के बढ़ते वारदात से महुआ प्रखंड क्षेत्र के आम अवाम में खौफ और दहशत का माहौल है।इस दौरान बीते दिन हसनपुर वस्ती,फुलवरिया पंचायत में चोरों ने लाखों के सामान चोरी कर फरार हो गए।इस संबंध में सूत्रों से मिली खबर के अनुसार फुलवरिया पंचायत के एक घर का ताला तोड़कर एक लाख नकद समेत 5 लाख की आभूषण की भीषण चोरी कर ली।जानकारी के अनुसार उक्त पंचायत के हिदायतपुर निवासी हाजी मोहम्मद उस्मान के घर से मंगलवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर गोदरेज में रखे एक लाख नकद रूपये तथा पांच लाख का आभूषण समेत 5 लाख की संपति की भीषण चोरी कर ली।वहीं हसन पुर वस्ती गांव में समाजिक कार्य कर्ता मोहम्मद सरफराज उर्फ जुनैद के घर में बीते रविवार की रात में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों का समान चोरी कर फरार हो गया है।लगातार चोरी से गांव के लोग दशहत में है।चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि हेदायतपुर वार्ड संख्या 10 में रात रात भर अड्डे बाजी होती रहती है।इस घटना से पहले भी वार्ड संख्या 10 में जो सरकारी स्कूल है उसमे भी चोरों द्वारा चोरी करने का घटना हो चुका है।जिसके बारे महुआ प्रशासन को लिखित आवेदन भी दिया जा चुका है बावजूद इसके वार्ड नंबर 10 में महुआ प्रशासन द्वारा गश्ती नहीं की जाती है।इस घटना की सूचना थाना को दी गई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।