Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:40 AM
अपराध / Jul 21, 2024

वाणिज्य कर विभाग ने 50 से अधिक व्यापारियों को जीएसटी का थमाया नोटिस।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

 जीएसटी के अधीन टैक्स कलेक्शन करने के लिए 50 से अधिक को व्यापारियों को नोटिस थमाया है।विभाग को ऐसे व्यापारियों से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी करने का अंदेशा है। हिंदी व्यापारियों से विभाग इनपुट,आउटपुटऔर आईटीसी आदि के मामलों में गहनता से जांच कर रही है। विभाग इन कारोबारी से सभी आवश्यक कागजात जमा करने का आदेश दिया है। इससे कारोबारी के साथ-साथ चार्टर्डअकाउंटेंट,टैक्स अधिवक्ता एवं अकाउंटेंट के हाथ पैर फूल रहे हैं। विभाग टैक्स वसूली करने के लिए हर संभव उपाय ढूंढ रही है, विभाग किसी भी हालत में टैक्स चोरी करने वाले को बकसने वाला नहीं है,विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारी में हड़कंप मच गई है।विभाग ने व्यापारियों से वर्ष 2021 से वर्ष 2023-24 तक का सभी आवश्यक कागजात जमा करने को कहा है। विभाग में व्यापारियों को सचेत किया है कि दुकान पर जीएसटी नंबर नहीं लगने पर ₹50 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,आधे दर्जन से अधिक कारोबारी विभाग के रडार पर हैं,जो विभाग को अंधेरे में रखकर जीएसटी,टैक्स के चोरी करते हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap