Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:39 AM
खेल / Sep 19, 2023

नेशनल थाईबाक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने 5 स्वर्ण सहित 10 पदक जीते।

सेराज अहमद कुरैशी 

वाराणसी, उत्तर प्रदेश। 

थाईबॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन द्वारा 15 से 17 सितंबर तक एल.बी.स्टेडियम (बाक्सिंग हाल) हैदराबाद में आयोजित नेशनल थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप मे उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरला, आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत 19 राज्यों के 435 प्लेयर्स और 80 ऑफिसियलस ने भाग लिया।

विजेता टीम का खिताब महाराष्ट्र और उपविजेता टीम का खिताब असम ने जीता। उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक और पांच रजत पदक समेत कुल 10 पदको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्नेहा सैनी, हसन खान,अंजलि,लबीब खान, नीरज सैनी ने गोल्ड मेडल जीता जबकि अथर्व अग्रवाल,ओम गुप्ता,

दिलनवाज खान,साहिल खान,गुलशेर अहमद ने अपनी कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता।

चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि तेलंगाना के स्पोर्ट्स मिनिस्टर अंजनेय गौड़, एवं स्पेशल गेस्ट विधायक गौतम चाबुकस्वर थे। थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश की तरफ से पांच ऑफिसीयलस ने रेफरी शिप डिप्लोमा किया जिनके नाम इस प्रकार हैं। अजहर खान, सरताजअहमद,आरिफ खान अवधेश कुमार,सद्दाम खान।

उत्तर प्रदेश टीम रिप्रेजेंटेटिव सैयद इमरान हुसैन,टीम कोच अजहर खान, टीम मैनेजर अवधेश कुमार थे। थाईबॉक्सिंग इंडिया फेडरेशन के चेयरमैन पाशा याकूब अत्तार सर,प्रेसिडेंट संतोष खैरनार सर,जनरल सेक्रेटरी महादेव खराडे सर, टेक्निकल डायरेक्टर डॉक्टर यूनुस सर ने बताया गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का सिलेक्शन 26 से 28 दिसंबर तक काठमांडू नेपाल में आयोजित होने वाली साउथ एशियन थाईबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। सभी पदक विजेता खिलड़ियो को थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारीयों ने बधाई दी।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap