रातभर से गायब व्यक्ति की बड़ी नहर में डूबने की आसंका से परिजन परेशान।
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल मे स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान के पास बड़ी नहर मे एक युवक के गिरे होने की आशंका मे परिजन परेशान होकर तलाश कर रहें हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अमवा उर्फ़ बसडीला निवासी रणजीत सिंह उम्र लगभग 39 वर्ष बीते रात घर से जिउतिया के लिए बाजार करने निकले थे रात्रि तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वाले खोजने में लग गये। कुछ लोगो से पता चला कि रात्रि को नहर की पटरी पर शराब पीते हुए उन्हें देखा गया था।
परतावल चौक पर देशी शराब के दुकान के बगल से ही बड़ी नहर की पटरी पर युवक की बाइक भी मिली है।
गायब युवक के परिजनों ने परतावल पुलिस चौकी पर तहरीर देखकर युवक की तलाश करने की मांग की है।
सूचना पाकर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर ढूंढे जाने में सहयोग कर रही हैं।