Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:59 AM

14 सितंबर को होगा लोक अदालत का आयोजन, प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

बेतियां एवं बगहा न्यायालय में 14 सितंबर कोआयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के अपार सफलता के लिए जिला जज,पश्चिम चंपारण ने  विधिक सेवा सदन भवन परिसर व्यवहार न्यायालय बेतिया से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला जज ने संवाददाता को बताया कि यह प्रचार रथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्र में पहुंचेगी,आम लोगों को आगामी नेशनल लोक अदालत में आपसी भाईचारा को कायम करअधिक से अधिक विवादों को निपटारा करने के लिए प्रेरित करेगी। प्राधिकार के सचिव,अमरेंद्र कुमार राज ने बताया कि पक्षकारों कोअधिक सेअधिक नोटिस का तामिला कराया जा रहा है,ताकि उन्हें सुलह करने में कोई दिक्कत न हो। मौके पर एडीजे,प्रमोद कुमार यादव, राकेश डिक्रूज,जिला समन्वयक, आदर्श गौतम, विनय कुमार ,विभोर पांडे मुन्ना,रमेश,अशरफ मंसूरी, विकास सिंह,आनंद विश्वासधर दुबे,विवेकानंद प्रसाद,जावेद आलम, अशोक कुमार माझी,विमलेंदु कुमार, नीरज कुमार त्यागी,अरुण कुमार गुप्ता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, भारती कुमारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,अजय कुमार समेत सभी न्यायिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap