फेफना पुलिस ने दुष्कर्म एवं पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
धनंजय शर्मा
बलिया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जो रहे अभियान के क्रम में थाना फेफना पुलिस टीम के उ0नि0 श्री शिवम् कुमार वर्मा , का0 अमर सिंह व म0आ0 सुनीता द्वारा मुखबिर खास सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 164/24 धारा 363,376 IPC व 5L/6 पाक्सों एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त मंतोष कुमार यादव पुत्र नन्दू यादव सा0 बसवरिया थाना खेजूरी जनपद बलिया* को रेलवे स्टेशन बलिया के बाहर से समय करीब 21.30 बजे दिनांक 30.05.2025 को गिरफ्तार किया गया । व पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यावाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।