Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:20 AM

मालगाड़ी से कटकर एक महिला की हुई मौत

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

हरीनगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास एक महिला की मालगाड़ी से कट कर मौत हो गई।घटना के बाद रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मृतिका की पहचान,मधुबनी जिला के दलबनिया थाना अंतर्गत,गरनौना निवासी, नेयाजअहमद की पत्नी, फरीदा खातून के रूप में की गई है,जबकि उसका मायका चौतरवा थाना क्षेत्र के एक झारमहुई गांव बताया गया है। स्टेशनअधीक्षक जादूलाल महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए संवाददाता को बताया कि महिला अप मालगाड़ी के चपेट में आने से हादसे का शिकार हुई गई है। फिलहाल मौत का कारण को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है,जीआरपी यह जांच कर रही है। ट्रेन और मालगाड़ी से कटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,इस तरह की घटना नित्यदिन सुनने और देखने को मिल रही है,मगर रेल प्रशासन है कि मूकदर्शक बना रहता है। रेलवे पुलिस भी देखकर अनजान बन जाती है,जब आम जनता,मृतक के संबंधी परिजन इस पर शोर मचाने का काम करते हैं,तब रेल पुलिस सक्रिय हो जाती है, नहीं तो निष्क्रिय पड़ी रहती है

Karunakar Ram Tripathi
12

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap