Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:05 AM
धार्मिक / Aug 20, 2024

श्रावण मास की पूर्णिमा पर गोलघर काली मंदिर पर हुआ प्रसाद वितरण।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

श्रावण मास की पूर्णिमा पर गोलघर काली मंदिर पर माँ काली की त्रिवार्षिक पूजा सम्पन्न होने के उपरान्त आज भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया । 

    भंडारे का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश श्रीवास्तव द्वारा आयोजित किया जिसमें उनके द्वारा सर्वप्रथम माँ काली को भोग लगा शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष नगर निगम के पूर्व उपसभापति सुरेन्द्र जायसवाल की उपस्थिति में हुआ ।

  उन्होंने ने बताया की पांच हजार लोगों को प्रसाद वितरण कराने की व्यवस्था की गई है जिसमें प्रसाद ग्रहण करने वालों की लम्बी क़तार लगी हुई है और वितरण लगातार चल रहा है जब तक माँ की कृपा होगी चलता रहेगा। 

    इस अवसर पर वरिष्ट भाजपा नेता अष्टभुजा शुक्ला, स्थानीय पार्षद/पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, जगदीश जायसवाल, श्रावण सैनी, अशोक सैनी, दीपक जायसवाल, अशोक जायसवाल, मानवेंद्र जायसवाल, सतीश चंद जायसवाल, दिवाकर सैनी, दिलीप सैनी, प्रीति सैनी, अष्टू सैनी, केशव जायसवाल, रमई यादव, विनय सिंह, प्रमोद जायसवाल, मन्ना जायसवाल, रतन प्रसाद, अभय सिंह, संतोष सोनकर, संजय सोनकर, पंकज सोनकर, रोहित सोनकर, विजय चौरसिया, विशाल चौरसिया, विकास चौरसिया, विक्की कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता रही I

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap