दहेज दानव ने नवविवाहिता की हत्या की,प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
दहेज लोभी ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी है,इसके संबंध में संवाददाता को पता चला है कि थाना क्षेत्र के रामनगर बेरिया गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या करने पर के बाद फांसी पर लटकाने का आरोप मायके वालों ने लगाया है। घटना के संबंध में,पता चला है कि मध्य रात्रि जालिम मियां के पुत्र तौकीर के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीमसीएच बेतिया भेज दिया है। नव विवाहिता के मायके वालों को सूचना भी ग्रामीणों के द्वारा ही मिली है।मामले में रामनगर सबेया देवराज निवासी,मृतका की मां शलीमा खातून व चचेरे भाई मोहम्मद केयामुद्दीन ने संवाददाता को बताया कि वर्ष 2019 में उनकी चचेरी बहन की शादी, मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रामनगर बैरिया के जालिम मियां के पुत्र मोहम्मद तौकीर से हुई थी।शादी के बाद गुलनाज खातून का दांपत्य जीवन कुछ भी अच्छा नहीं रहा,उससे ससुराल वालों के द्वारा हमेशा ही प्रताड़ित किया जाता था,और दहेज की मांग की जाती थी,पंचायती के बाद विगत डेढ़ साल से वह अपने ससुराल में ही रहती थी,लेकिन ससुराल वाले दहेज को लेकर बराबर प्रताड़ित किया करते थे,सुबह ग्रामीणों के द्वारा मृतिका के संबनधी को पता चला कि उनकी बहन गुलनाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।