शिक्षक संघ की बैठक में विभिन्न समस्या को लेकर चर्चा।
हाजीपुर (वैशाली) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रदेश कमेटी के आह्वान पर आज बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा वैशाली की एक महत्वपूर्ण बैठक कुशवाहा आश्रम अंदर किला हाजीपुर में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष उत्पलकांत ने विषय प्रवेश कराते हुए ऑनलाइन उपस्थिति बंद करने,ऐक्छीक स्थानांतरण करने,नियोजित शिक्षकों को अविलंब प्रोन्नति देने,सेवा निरंतरता का लाभ देने,सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का दर्जा देकर पुरानी शिक्षकों की तरह वेतनमान और सुविधा उपलब्ध करने सहित कई स्थानीय समस्याओं पर चर्चा किया।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने कहा कि सोमवार से शनिवार तक 8:50 बजे से 4:30 बजे तक विद्यालय करने के बाद किसी भी शिक्षकों के लिए अपने परिवार के किसी भी सदस्य को डॉक्टर से दिखलवाना या दूसरे कार्यालय के काम के लिए जाना असंभव हो गया। आज शिक्षकों की स्थिति बंधुआ मजदूर की तरह हो गई।उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप सोमवार से शुक्रवार तक विद्यालय को 10 से 4 और शनिवार को प्रातः कालीन करने की मांग किया। महुआ प्रखंड में अप्रशिक्षित के नाम पर स्कूल से 46 शिक्षकों के हस्ताक्षर और कार्य पर लगी रोक को हटाने की मांग किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उत्कल कांत एवं संचालन जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने किया।आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष ललित दास,संयुक्त सचिव आनंद मोहन, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार, महुआ अध्यक्ष असफ दास,सचिव अरुण कुमार, हाजीपुर अध्यक्ष योगेन्द्र राय, संजीत कुमार,रवि कुमार,कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, सकेन्द्र कुमार,अमित कुमार, अध्यक्ष राजापाकर वकील राय,जंदाहा अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली के अलावा काफी संख्या मे शिक्षक उपस्थित हुए।