Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:21 PM

मीना बाजार के मारपीट मामले में घायल रिक्शा चालक की इलाज के दौरान हुई मौत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय मीना बाजार में एक रिक्शा चालक को कुछ ठेला वालों ने ई रिक्शा से ठोकर लगने के पर ठेला वालों ने उसे बटखारा से उसके सर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,जिसका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची अस्पताल नाका थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। अस्पताल नाका थाना प्रभारी पंकज कुमार ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडावा टोला निवासी 40 वर्षीय उमेश प्रसाद के रूप में हुई है।घटना के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जीएमसीएच में पोस्टमार्टम के दौरान उमेश के चचेरा भाई, विजय कुमार गोलू ने संवाददाता को बताया कि विगत 7अप्रैल की देर शाम उमेश अपना ई रिक्शा लेकर बस स्टैंड जा रहा था,इसी दौरान मीनाबाजार सब्जी मंडी स्थित गोलंबर के पास सब्जी मंडी में ठेला वाले बेतरतीबी से लगाए हुए थे,जिसके कारण उसका ई रिक्शा ठेले वाले से लड़ गया,इसे नाराज ठेला वालों ने उसे बटखरा से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया,जिससे उसका सर फट गया,रीढ़ की हड्डी टूट गई,सीने पर मार के कारण फेफड़ों पर भी चोट लगी,नाक की हड्डी टूट गई।स्थानीयअस्पताल में इलाज करने के बाद निजी क्लीनिक में भी इलाज कराया गया,अंत में उसे गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया,लेकिन वहां से चिकित्सक ने उसे वापस भेज दिया,तभी लोग 12अप्रैल को से फिर गोरखपुर भर्ती करने से इनकार करने पर 15अप्रैल को परिजनों ने उसे फिर जीएमसीएच बेतिया के आईसीयू में भर्ती कराया,जहां इलाज के दौरान दोपहर उसकी मौत हो गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap