यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र का एसएसपी ने भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज बवलिया थाना शाहपुर में बने यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने, सभी अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने, परीक्षा केन्द्र के आस-पास यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केन्द्र के आस-पास एकत्र न होने देने एवं परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा परीक्षा केन्द्र के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों व कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया ।