महावीरी झंडा जुलूस के मद्देनजर पुलिस चौकी सीयर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
धनंजय शर्मा
बेल्थरारोड,बलिया, उत्तर प्रदेश।
कस्बे में 19 अगस्त मंगलवार को महावीरी झंडा जुलुश के मद्देनजर बुधवार को उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड तथा सीओ रसड़ा की अध्यक्षता में पुलिस चौकी सीयर पर प्रशासन ,पुलिस और समिति पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सीओ आलोक गुप्ता ने कहा कि जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं उप जिलाधिकारी बिल्थरारोड देवेंद्र पाण्डेय ने समिति की पदाधिकारियों से आपसी सौहार्द्र से शांति पूर्वक यह आयोजन सम्पन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलुश मार्ग का निरीक्षण पहले पुलिस अधिकारियों के साथ किया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जुलूस परंपरागत तरीके से निकलेगा। भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी समिति के पदाधिकारी गण की होगी। उच्च न्यायालय और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार डीजे की ऊंचाई 10 फीट और आवाज 75 डेसिबुल से अधिक नहीं होनी चाहिए। समितियां ने जुलूस के दौरान कुछ मांगे रखी। इनमें शराब की दुकान बंद रखना और सुबह 11:00 बजे से मुख्य मार्ग पर वाहनों का आगमन रोकना शामिल है। मानस मंदिर के सामने जर्जर विद्युत पोल की मरम्मत भी मांगों में शामिल है। इस वर्ष जुलूस में हाथियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
शांति मीटिंग की बैठक में चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव, विद्युत विभाग के जेई राम विलास खरवार, और विभिन्न व्यापारी नेताओं प्रशांत कुमार मंटू, दुर्गा प्रसाद मधु, विनोद कुमार पप्पू, सन्नी जायसवाल, अतुल मद्धेशिया, मोहम्मद सद्दाम, दानिश आफताब सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।