Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:49 AM

यज्ञ के साथ धूमधाम से मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ।

रिपोर्ट: विनोद विरोधी

 गया, बिहार।

शहर के गांधी मैदान में पतंजलि के तत्वाधान में वैज्ञानिक तरीके से यज्ञ के साथ योग करवाया गया। इस शिविर की शुरुआत पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार एवं गया जिला आयुष चिकित्सक समन्वयक डॉ उदय मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में युवा राज्य प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा, महिला राज्य प्रभारी उषाकिरण, गया जिला संयोजक प्रमोद कुमार, यज्ञ जिला प्रभारी एवं युवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ ब्रजेश कुमार, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामनरेश, महिला जिला प्रभारी ममता वर्णवाल,युवा जिला प्रभारी सिद्धार्थ गौरव,किसान प्रभारी नागेंद्र शर्मा,रोशन कुमार, डॉ अर्चना कुमारी, दयावंती देवी, पूर्णकालिक सदस्य अरुण कुमार,नीलू कुमारी,रेखा लाल, इत्यादि के द्वारा इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाया गया। इस शिविर में लगभग 3500 लोगों ने भाग लिए।

 योग के साथ साथ यज्ञ को वैज्ञानिक तरीके से योग करा रहे निरोग के सिद्धांत पर सभी को योगी, निरोगी, उपयोगी व सहयोगी बनाकर वसुधैव कुटुंबकम के लिए संकल्प कराया गया। युवा राज्य प्रभारी डॉ चंद्रशेखर वर्मा के द्वारा योगा प्रोटोकोल से योगा कराया तथा साथ में नीलू कुमारी, दयावंती देवी,रेखा लाल, डॉ ब्रजेश कुमार के द्वारा विज्ञान की कसौटी पर यज्ञ योगासन ध्यान पूर्वक संकल्प के साथ कराया गया।

 इधर, युवा भारत के नेतृत्व में गांधी मैदान, गया सेंट्रल जेल में डां. चंद्रशेखर वर्मा, डॉ ब्रजेश कुमार,डॉ योगेंद्र कुमार, डॉ अर्चना कुमारी इत्यादि के द्वारा बंदियों को योग कराया गया, सिविल कोर्ट में सिद्धार्थ गौरव, उपकारा शेरघाटी एवं शेरघाटी कोर्टमें मनोज कुमार, पीएचसी मोहड़ा में स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल राज, कुकरा (मानपुर)में रोशन कुमार, डीएलएसए में डॉ चंद्रशेखर वर्मा, उच्च विद्यालय शादीपुर में प्रवीण कुमार, दनुआ वैलनेस सेंटर में दीपक केसरी के द्वारा कराया गया।

 वहीं, गया सेंट्रल जेल में 21 दिवसीय 3100 बंदियों के वैचारिक परिवर्तन शिविर नि:स्वार्थ भाव से सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा, जेलर सतीश कुमार, सहायक जेलर राघवेंद्र सिंह के द्वारा डॉ चंद्रशेखर वर्मा,डॉ ब्रजेश कुमार,डॉ अर्चना कुमारी, सिद्धार्थ गौरव एवं रोशन कुमार इत्यादि को दिया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap