Tranding
Mon, 07 Jul 2025 03:37 PM

मो. अश्फाक आरिफ को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

जबलपुर, मध्य प्रदेश। 

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की संस्तुति पर राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिलेश्वर धर द्विवेदी ने जबलपुर निवासी, नरसिंहपुर केसरी राष्ट्रीय समाचार पत्र के सम्पादक - जबलपुर एवं हिरावती न्यूज टाइम्स हिन्दी दैनिक के पत्रकार मो. अश्फाक आरिफ को मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया और आशा व्यक्त की है कि वह गांव से लेकर शहर के सभी पत्रकारों को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन से जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव संघर्षशील रहेंगे। 

जनाब मो. अश्फाक आरिफ ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून, विधान परिषद में पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र का गठन, डिजिटल मिडिया बोर्ड का गठन एवं राष्ट्रीय पत्रकार डिजिटल रजिस्टर बनवाने का है जिसके लिए प्रयासरत रहूंगा। 

प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर मो. अश्फाक आरिफ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी कमेटी सदस्यों का आभार व्यक्त किया करते हुए कहा कि मैं इस पद का सम्मान करते हुए अपनी संगठन के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। 

जनाब मो. अश्फाक आरिफ को मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पत्रकार मोहम्मद परवेज़, सलमान अहमद, गिरिराज सिंह, आतिफ खान, अवनीश त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह वर्मा, शैलेश भाई वाघेला, इंसाफ कुरैशी, मोहम्मद इस्हाक, मरुथु थूरई, मजहर इकबाल, शाहजहां सलीम कुरैशी, रंजीत कुमार सम्राट, सुल्तान अख्तर, मिथिलेश कुमार, अनुपम कुमार, नसीम रब्बानी, सनोबर खान,मंजूर पख्तून, नरेंद्र कुमार सिंह, पंकज झा, शाकिब अनवर, डाॅ. अमरनाथ प्रसाद, सीमा द्विवेदी, सत्येंद्र मिश्रा, अंशु अवस्थी, बलजीत कौर, मधु सिन्हा, नीतू दूबे, प्रिती द्विवेदी, वेंकटा लक्ष्मी, अजय झारिया, मनोज विश्वकर्मा, मुजम्मिल, राशिद खान, अरसद, कदीर खान, शरीफ जागीरदार, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Karunakar Ram Tripathi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap