इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं,छात्रों के जीवन से खिलवाड़।
ब्यूरो चीफ़ शहाबुद्दीनअहमद
बेतिया, बिहार।
इन दिनों इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 जो 1फरवरी से दो पालियों में शुरू हो गई है,मगर यह दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है कि जिस दिन से परीक्षा शुरू हुई है,उस दिन उस विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है,यह जांच का विषय बनता जा रहा है,अगर इन वायरल प्रश्न पत्रों की जांच में यह सही पाए जाते हैं तो इन सभी विषयों का परीक्षा रद्द होने की संभावना बन रही है,इससे छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा,साथ ही छात्रों को पुनःपरीक्षा देने के लिए आर्थिक मार भी पड़ेगी,इसके साथ ही छात्रों के माता-पिता पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा। बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट परीक्षा समिति का परीक्षा लेने की जो पद्धति है,वह त्रुटिपूर्ण नजर आ रही है। संवाददाता के विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि अभी तक जितने परीक्षाएं संपन्न हुई है,उन सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र वायरल हो चुके हैं,प्रश्न पत्र का परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले वायरल होना और इसका आंसर शीट बनाकर परीक्षार्थियों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से भेजना बहुत ही शर्म की बात है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव इसके अन्य पदाधिकारीयों को प्रश्न पत्र वायरल करने वालों ग्रुपों,सदस्यों, व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनो पर पैनी नजर रखनी चाहिए,साथ ही ऐसा करने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके जेल की हवा खिलानी चाहिए,ताकि इस तरह की घटना की वह पुनः पुनर्वेति नहीं कर सके।अब देखना यह होगा कि बिहार विद्यालय इंटरमीडिएट परीक्षा समिति इस संबंध में कौन सा कदम उठाती है,यह आने वाला समय ही बताएगा।