अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं तो घेरेंगे विधानसभा।
प्रिंस हत्या मामले को लेकर विश्वकर्मा समाज की चेतावनी
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया नवोदय विद्यालय के छात्र प्रिंस
कुमार की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय विश्वकर्मा महासंघ एवं लोहार संघर्ष मोर्चा ने गांधी मैदान के गेट नंबर-5 के पास धरना दिया।छात्र प्रिंस कुमार की हत्या के मामले में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए और समाज के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह ठप करते हुए धरना पर बैठ गए। प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों ने हाथों में पोस्टर और तख्ती लेकर नारे लगाते हुए विरोध की भावना को व्यक्त किया।इस घटनाक्रम पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त करते हुए भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने प्रिंस की हत्या को सरकार और प्रसाशन की असफलता करार देते हुए सख्त कारवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रिंस की हत्या की घटना से पूरा प्रदेश गुस्से में है। इसे लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
खासकर दलित और अतिपिछड़ा समाज के लोग लगातार इस मामले को लेकर न्याय की मांग उठा रहे हैं। कहा गया कि अब यह प्रदर्शन राज्य स्तर पर पहुंच गया है। सभी लोग इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।