Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:57 PM

सुभाष सेना स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्ष को बड़ी धूम धाम से मनाया।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

स्वतंत्रता दिवस के 78वें वर्ष पर सुभाष यूथ सोसाइटी (सुभाष सेना) के द्वारा सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में झण्डारोहण और सैकड़ो चार पहिया वाहनों के साथ विशाल सुभाष संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जो कि मार्बल मार्केट हनुमान मंदिर से किदवई नगर यशोदा नगर होते हुए पातालेश्वर महादेवन मंदिर पर जाकर समापन किया गया समापन में शहर के कोई दिग्गज लोग समाजसेवी अधिवक्ता गण शहर के बड़े व्यापारी मौजूद रहे हैं लोगों ने आलोक मिश्रा द्वारा किए गए समाज के प्रति अच्छे कार्यों की प्रशंसा की और संगठन को आगे बढ़ने के लिए साथ में कदम से कदम मिला कर चलने की बात कही जरूरत पड़ने पर सभी लोग सहयोग तन मन धन से करेंगे इस बात का आश्वासन भी वरिष्ठ लोगों ने दिया सुभाष युथ सोसाइटी जिसे सुभाष सेना भी कहते हैं यह एक नाम मात्र नहीं है यह एक जीता जागता समाज के लिए उदाहरण भी है इसके पदाधिकारियों ने जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष आलोक मिश्रा ने समाज सेवा करने के लिए कमर कसी और पूरे जाड़े में गरीबों के लिए कपड़े मुहैया कराए अभी हाल ही में 15 अगस्त को सुभाष सेना के अध्यक्ष जी ने एंबुलेंस वैन वअंतिम शव वाहन भी निशुल्क सेवा भाव के लिए जनता को समर्पित किया जिसमें मुख्य रूप से संगठन के अध्यक्ष आलोक मिश्रा एडवोकेट महामंत्री अमित यादव मानस , राजीव अग्रवाल ,संदीप मिश्रा एडवोकेट अखिलेश सिंह एडवोकेट संदीप राय मतानी , संजीव बाजपेयी, शिरोमणि शुक्ला, करन पाल और सैकड़ो लोगो के साथ महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजक दीपा शुक्ला, सुमन शुक्ला, अनुराधा गुप्ता, सोना गुप्ता , आरती दीक्षित ,प्रीति सिंह और अन्य महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
21

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap