Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:11 AM
शिक्षा / Aug 15, 2024

78 वां स्वतंत्रता दिवस मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत ने बड़े शानो शौकत से मनाया गया।


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मदरसा अरफिया नूरिया अहले सुन्नत निकट ट्रांसफार्मर भवन 416 c। जमुनाहिया बाग चक्शा हुसैन गोरखनाथ में आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में संस्था के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद इफ्तिखार हुसैन के मुख्य अतिथित्व व सचिव अजमेर आलम व शकील अहमद कोषाध्यक्ष संचालक एवं मदरसे के मौलाना अमीरुद्दीन निजामी मौलाना मोहम्मद अल्ताफ निजामी व मोहल्ले के नागरिक गड़ अब्दुल कय्यूम उर्फ सलमान भाई अब्दुल करीम साहेब भाई नौशाद भाई व बच्चों व पालक गण व गणमान्य नागरिक गण की विशेष उपस्थिति में मिठाइयां एक दूसरे में तकसीम की गई और मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को मेडल दे कर सम्मानित किया गया 

इस प्रोग्राम में सभी मौजूद नागरिक ने खुशियों का इजहार किया

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap