वीआईपी वाहनों से हो रही शराब की तस्करी: समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से 99 लीटर विदेशी शराब जप्त, चार गिरफ्तार
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार
सूबे में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वीआईपी वाहनों से अवैध शराब का कारोबार धड़ल्लें से फल फूल रहा है।जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से बीते सोमवार को दो वीआईपी वाहनों से 99 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।इस सिलसिले में चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि बीते रात उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल से दो अलग-अलग वीआईपी वाहनों से 99 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। जब्त वाहन का नंबर बीआर 01एच/ 7416 एवं बीआर 25जे/ 3365 है।उन्होंने आगे बताया कि इस सिलसिले में चार कारोबारी को भी हिरासत में लिया गया है।इनमें नीतीश कुमार, विकास कुमार,अमरनाथ कुमार (सभी जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र )तथा राजेश कुमार (डोभी, गया) का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों में निरीक्षक राम प्रीति कुमार, सहायक निरीक्षक प्रभात कुमार,धर्मेंद्र कुमार राहुल कुमार, संतोष कुमार के अलावे सैपबल एवं होमगार्ड के जवान आदि रहे।