बरही स्टील प्लांट में हुए ब्लास्ट में बाराचट्टी के युवक झुलसा, इलाज के दौरान मौत।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया बिहार।
झारखंड के बरही में संचालित पवनपुत्रा स्टील प्लांट में हुए ब्लास्ट में बाराचट्टी के युवक के झुलसने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत झाझ पंचायत के धमना निवासी गुड्डू यादव के लगभग 40 वर्षीय बड़े पुत्र राजेश कुमार यादव के मृत्यु झुलसने से हो गया।उक्त मृतक लगभग एक वर्ष से प्लांट में कार्य कर रहा था ।मृतक के एक 8 वर्षीय पुत्र सहित तीन बच्चे है जिनका सहारा छीन गया। बताया जाता है कि राजेश प्लांट में काम करके कुछ हीं मिनट बाद निकलने वाला था तभी भट्टी ब्लास्ट कर गया जिसमे युवक झुलस गया।तत्पश्चात उसे हजारीबाग स्थित आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक ने दम तोड दिया। जिसके बाद शव को अंतिम परीक्षण के बाद घर धमना लाने के लिए गांव से लोग अस्पताल के निकले हैं ।बताया जा रहा है कि सुबह तक शव गांव पहुंच सकता हैं। इधर परिजनों के सूचना मिलते ही घर सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया ।घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के समिति सदस्य बिहारी यादव ने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें ढांढस बधाया हैं। साथ ही घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि परिजनों को फैक्ट्री से उचित लाभ दिलवाया जायेगा। इसके लिए हम अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि से बात भी करेंगे। साथ ही प्रखंड स्तर से लेकर जिला से परिजनों को लाभ मिल सकता है उन्हे दिलवाया जायेगा। इस दुख की घड़ी में हम परिजनों के साथ है।