बेतिया की प्रेमी और प्रेमिका दरभंगा के दिल्ली मोड से हुई बरामद,अहर्ता गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पुलिस ने शाम अपहृत नाबालिग लड़की को दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ से बरामद कर कर लिया है,साथ ही बेतिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया। साथ ही अब हर्ता को पकड़ लिया गिरफ्तार अपहर्ता बेतिया का बताया जाता है,बेतिया ओपी मे अपहरण का मामला दर्ज है। पुलिस दोनों की तलाश में थी,इसी क्रम में पुलिस दरभंगा पहुंची, दरभंगा जिला के सदर थाना पुलिस की मदद से खोजबीन आरंभ की गई,इस दौरान दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ पर दोनों को पकड़ लिया गया,सदर थाना के प्रभारी थानाअध्यक्ष,सुभाष चंद्र मंडल ने संवाददाता को बताया कि लड़का लड़की दोनों सुंदरपुर रानीपुर मोहल्ले में भाड़े के मकान में रहते थे,दोनों समान खरीदारी करने बाजार निकले थे,इसी क्रम में पुलिस ने उनको दबोच लिया,इसी क्रम में दरभंगा पुलिस ने बेतिया पुलिस के जिम्मे दोनों को सुपुर्द कर दिया।