Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:33 AM

युवाओं ने बाइक रैली व नारा लगाते जुलुस निकाल कर बाबा डॉ. भीम राव अंबेडकर को किया।

वार्ड 11 बड़गो मे अम्बेडकर जयंती धूम धाम से मनायी गई।

सेराज अहमद कुरैशी

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के वार्ड 11 बड़गो मे अम्बेडकर जयंती बड़े धूम-धाम से मनायी गई।आपको बता दे कि हर साल की भांति इस साल भी 14 अप्रेल को अंबेडकर जयन्ती मनाई गई। बाबा साहब और उनके आदर्शों को समर्पित एक दिन है। इस दिन को भीम जयंती के भी कहते हैं, इस दिन को भारत में समानता दिवस के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है क्योंकि उन्होंने छुआछूत और जाति-पाति का भेदभाव मिटाने के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर बाइक रैली व जुलुस निकाली। वार्ड 11 बड़गो के विभिन हिस्सों से होकर रैली विभिन्न मोहल्लों से पहुंचकर संपन्न हुई, जहां सभी ने डाॅ. आंबेडकर की जीवनी पर रोशनी डाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की।डाॅ. भीम राव आंबेडकर के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य और सैकड़ों की संख्या में युवा वार्ड बड़गो मे एकत्र हुए। जहां से सभी ने दोपहर करीब 1 बजे बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों, डीजे के साथ बाइक रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या युवा वर्ग मोटरसाइकिल रैली के रूप में सबसे आगे चल रहा था। इस जुलूस मे सीताराम भारती, प्रदीप कुमार गौतम, अमरजीत साधु, शैलेन्द्र कुमार,पंकज कुमार,अनिल कुमार, दीपक, सत्या , गुड्डू, पिंटू ,थानाध्यक्ष रामगढ़ताल इत्यानन्द पांडेय,आजादनगर चौकी इंचार्ज प्रदीप पांडेय,कांस्टेबल सोनू सिंह,दिवान सुनील सिंह, दिवान राम भरत सहित बड़ी संख्या जुलूस थाना रामगढ़ताल पुलिस टीम मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap