Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:11 AM

इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के पदाधिकारीयों ने अदनान फर्रुख मियां साहब को नए साल की मुबारकबाद दी।

अंशुल वर्मा

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के लोग जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में आज इस्लामी नए साल की मुबारकबाद देने के लिए इमामबाड़ा स्टेट पहुंचे और अमन के रहबर शांति का उपदेश देने वाले इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य अदनान फर्रुख शाह मियां साहब को बुके देकर माला पहनाकर उन्हें शहर के मुतवालियो व अमन पसंद लोगों की तरफ से मुबारकबाद दिया गया 

मियां साहब ने कमेटी के लोगों के प्रति शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मोहर्रम का महीना चल रहा है यह अमन व शांति का संदेश देता है 

और उम्मीद करता हुं कि इस साल भी इस शहर में अमन का परचम लहराएगा मियां साहब का इस्तकबाल करने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद मुतवल्लिआन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान वसीम इकबाल हाजी इबतेदा हुसैन शकील शाही ख्वाजा शमसुद्दीन मिन्नत गोरखपुरी फैजल खान डॉक्टर शकील अहमद सैयद अनस हामिद अंसारी महफूज आलम कबीर आलम मोहम्मद शाहिद अफताब अहमद मतीउल्लाह झन्ने कमर कुरेशी राजू सारिक खान मोहम्मद शाहनवाज मोहम्मद इरफान बात करना चाहते हैं मिनहाज सिद्दीकी इमरान खान खुर्शीद आलम मोहम्मद दिलशाद शमशाद हुसैन अबू नसर लड्डन खान अशफाक मकरानी आदि लोग उपस्थित थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap