Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:39 AM

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत, सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का 17.50 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य जोरो पर..

धनंजय शर्मा 

बलिया, उत्तर प्रदेश।

आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत चयनित स्टेशनों पर आवश्यकताओं को देखते हुये स्टेशन भवन को स्थानीय संस्कृति के अनुरूप आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है।

बलिया जनपद के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन बिहार राज्य के सारण, भोजपुर की सीमावर्ती इलाकों का एन.एस.जी.-5 श्रेणी का स्टेशन है। बलिया-छपरा रेल खंड पर स्थित सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन को ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के अन्तर्गत रू. 17.50 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। स्टेशन पर आधुनिक वी.आई.पी. लाउन्ज बनाये जा रहे है तथा पुराने वेटिंग हॉल को अत्याधुनिक तरीके से सजाया/संवारा जा रहा है। जिससे यात्री आधुनिक एवं उन्नत सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सके। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से होकर देश के प्रमुख नगरों एवं महानगरों के लिए 34 एक्सप्रेस/सवारी गाड़ियों की संचलन हो रहा है तथा लगभग 2500 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता हैं। 

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकसित किये जा रहे स्टेशन भवन के मुख्य प्रवेश द्वार, वी.आई.पी. लाउण्ज, सर्कुलेटिंग बाउण्ड्री वाल और दिव्यांग यात्रियों के अनुरूप रैम्प, पार्किंग, टॉयलेट, लो-हाइट टैप, आरक्षण काउंटर, प्लेटफॉर्म उच्चीकरण एवं विस्तार एवं ग्रेनाइट लगाने कार्य प्रगति पर है। यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु 02 लिफ्ट लगाये जा रहे है। सर्कुलेटिंग एरिया में फुटपाथ, पोर्च, रोड, पार्किंग तथा प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने हेतु पीपी शेल्टर आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस स्टेशन पर साइनेज, फसाड लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, वाटर बूथ, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से सम्बन्धित विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

इन कार्यों के पूर्ण होने के उपरान्त सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा तथा यहां आने वाले यात्रियों को रेल परिसर में प्रवेश करते ही आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

Karunakar Ram Tripathi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap