तेल टैंकर का वेलल्डिंग करते समय हुआ ब्लास्ट, एक की हुई मौत,दो हुए बुरी तरह से घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
तेल टैंकर का वेल्डिंग करते समय जबरदस्त विस्फोट हो गया,जिसमें एक व्यक्ति का घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये,जिनका आनंन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मजूलिया शुगर इंडस्ट्रीज के एथेनॉल प्लांट गेट के पास की बताई गई है,खड़े तेल टैंकर का गैस वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया है, इसमें एक व्यक्ति का शव पांच टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया गाड़ी नागालैंड से आई हुई थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को का आनंन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया,जहां इलाज चल रहा है,दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान मझौलिया पंचायत के सतभीडवा वार्ड नंबर10 निवासी,नागेश्वर मुखिया का पुत्र,दरोगा मुखिया उम्र 25 वर्ष के रूप में की गई है।पुलिस ने बिखरे शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि मृतक साइकिल से किसी काम से जा रहा था इसी दौरान टैंकर ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट मेंआने से उसकी मौत हो गई।