शहादत को सलाम कार्यक्रम में वीरांगनाओं व योद्धाओं का हुआ सम्मान
सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों ने किया भव्य स्वागत
देश नफरत से नहीं मोहब्बत से चलता है ः इमरान प्रतापगढ़ी
कारगिल युद्ध में मुस्लिम टुकड़ी का बहुत बड़ा योगदान ः ब्रिगेडियर अजीत सिंह
झुन्झुनूं जिला गंगा-जमुनी तहजीब का बड़ा संगम : एमडी चोपदार
जयपुर/झुंझुनूं। झुन्झुनूं स्थित कर्बला मैदान में डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के तत्वाधान में ‘शहादत को सलाम‘ कार्यक्रम दो संत चंचलनाथ जी का टीला के पीठाधीश्वर मंहत ओमनाथ जी महाराज एवं दरगाह हजरत कमरूदीन शाह के सज्जादानशीन एजाज नबी साहब के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शेखावाटी क्षेत्र (झुन्झुनूं, चूरू, सीकर व नीम का थाना) के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले योद्धाओं, कारगिल शहीदों की वीरांगनाओं एवं गेलेंट्री अवार्डधारियों सहित 130 जनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं प्रखर वक्ता इमरान प्रतापगढ़ी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेजर जनरल एजेबी जैनी, लेफ्टिनेंट जनरल एसपीएस कटेवा, कारगिल महानायक ब्रिगेडियर अजीत सिंह शेखावत, कर्नल शोकत अली, सैनिक कल्याण अधिकार कर्नल अनिल पूनियां, कैप्टन शोकत अली, डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के चैयरमेन डॉ. सत्तार दीवान उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजक राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम.डी. चोपदार सभी अतिथियों का मोमेन्टो, शॉल एवं केप पहनाकर स्वागत किया। चोपदार ने गंगा जमुनी, तहजीब का जिक्र करते हुए कहा कि ये जिला साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल है, यहां धर्म और जाति से बढ़कर राष्ट्रवाद की भावना देखने को मिलती है। उन्होंने कारगिल युद्ध में शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा की और कहा कि यहां के लोग देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए हर समय तैयार रहते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मेरा दुर्भाग्य है कि मेरा जन्म शेखावाटी जैसी वीर जन्म भूमि पर नहीं हुआ। जो नफरत की दुकान खोले बैठे है वो एक बार शेखावाटी के वीरों की इस भूमि पर आएं और देखें कि लोग कितनी मोहब्बत के साथ यहां रहते है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने बड़ी-बड़ी कुर्बानियां देकर इस जिले का मान पूरे भारत में बढ़ाया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यहां की कुर्बानियों का जिक्र में पूरी दुनिया में करूंगा और वादा किया कि शेखावाटी के शहीदों का कार्यक्रम दिल्ली में करूंगा।
ब्रिगेडियर अजीत सिंह ने कारगिल से जुड़े बहुत से संस्करण साझा किए। उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम करने वाले संकीर्ण सोच के व्यक्ति होते है, मैंने कारगिल में मुस्लिम कम्पनी की कमांड की थी जिसने अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे। कर्नल शोकत अली ने शेखावाटी की वीर वंसुधरा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोगों की नस-नस में देश के प्रति मोहब्ब्त एवं वफादारी देखने को मिलती है। कार्यक्रम में शहीदों से संबंधित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। जिसमें शेखावाटी के समस्त शहीदों का वर्णन देखने को मिलता है।
कार्यक्रम में वीर रस के कवि विवेक पारीक ने अपने काव्य पाठ से देशभक्ति की भावना को उजागर किया। जोश एवं जूनून से लबरेज उनकी काव्य रचना पर भारत माता की जयकारे के नारे गूंजने लगे। रूकसाना खान ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शेखावाटी क्षेत्र के लोग वीरांगनाओं एवं योद्धाओं की हौसला अफजाई के लिए उपस्थित थे।
कार्यक्रम ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में कैप्टन टीपू सुल्तान, कैप्टन सुल्तान खान, कैप्टन महेन्द्र सिंह झाझड़ियां, मेजर जयराम, कैप्टन ताराचन्द नूनियां, कैप्टन लियाकत अली खां किढ़वाना, सुबेदार इकबाल खां, कैप्टन लाल खां, कैप्टन लियाकत खां, कैप्टन सरवर खां, कैप्टन असलम खां, कैप्टन राजकुमार, कैप्टन भंवर सिंह, कमांडो अकरम खां, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सुण्डा, ए.जी. मिर्जा, मुफ्ती अहमद जिया, अमित जांगिड़, प्रवीण शर्मा, इरफान खान, इमरान बड़गुजर, इमरान राईन, इमरान फारूकी, युनुस रंगरेज, बाबु भाई अली हसन, मनवर दीवान, साजीद दीवान, रेहान दीवान, आमीन चोपदार, जावेद अली टाक, हनीफ चोपदार एवं डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी सहित हजारों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजहर हुसैन एवं मूलचन्द झाझड़ियां ने किया।