ट्रैक्टर की चपेट मेंआने से बाइक सवार पंचायत सचिव की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार,पंचायत सचिव की मौत हो गई है। घटना सिरिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगापट्टी मनवापुल मुख मार्ग स्थित सेमरा परसा बड़ी नहर पुल के पास की बताई गई है। सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप में संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान छपरा के मसरक के निवासी, रामनरेश पंडित के रूप में की गई है। रामनरेश जोगापट्टी प्रखंड की बासोपट्टी पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने आगे बताया कि मोहर्रम को लेकर मझौलिया में मजिस्ट्रेट में तैनात किए गए थे,सुबह वापसी के दौरान जोगापट्टी मनवापुल मुख्य मार्ग स्थित सेमरा पारस बड़ी नहर पुल के पास हादसा हुआ, पुलिस घटनास्थल से ट्रैक्टर और बाइक को जप्त कर थाने ले आई है। मामले में परिजनों केआवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी,इधर अस्पताल नाका थाना प्रभारी, अरविंद सिंह ने संवाददाता को बताया कि रामनरेश पंडित को घायल अवस्था में 112 की पुलिस टीम जीएमसीएच लेकर आई थी, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।