जीएमसीएच बेतिया में जल्द ही शुरू होगी कीमोथेरेपी- डॉक्टर मुर्तजा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
स्थानीय बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल में कैंसर रोगों के लिए बहुत जल्द ही कीमोथेरेपी से इलाज शुरू हो जाएगा।कीमोथेरेपी इलाज के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज के सी ब्लॉक के चौथी मंजिल पर जल्द इसकी सुविधा निशुल्क उपलब्ध हो सकेगी।उक्त बातें जिले के गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डॉक्टर मुर्तुजाअंसारी ने संवाददाता को दी,उन्होंने आगे बताया कि इसको लेकर जिला स्तर पर कई प्रकार से तैयारी शुरू हो गई हैं,उन्होंने आगे बताया कि डे केयर कीमोथेरेपी के लिए जीएमसीएच बेतिया अधीक्षक, डॉक्टर सुविधा भारती का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने इसके लिए कमरा भी आवंटित कर दिया है,ताकि यथाशीघ्र कीमोथेरेपी की सुविधा कैंसर मरीजों को दी जा सके,इसके लिए उन्हें अब पटना या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।इस कार्य की जल्द शुरुआत करने को लेकर जिले के नए सिविल सर्जन,डॉक्टर विजय कुमार कीअध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई, वहीं राजदेवढ स्थित भवन में एएनएम,जिएनएम,बीसीएम आशा फैसिलिटेटर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यशाला आयोजित की गई,जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर रमेश चंद्र, संचारी रोग पदाधिकारी, डॉक्टर मुर्तुजाअंसारी ने कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी।