पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव विचित्र स्थिति में गन्ने के खेत से किया बरामद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव विचित्र स्थिति में गन्ने के खेत से बरामद किया है, युवती की पहचान नहीं हो रही है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि सहोद्रा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सरेह मेंअज्ञात युवती का शव विचित्र स्थिति में पाया गया है, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया भेज दिया है।थाना अध्यक्ष,राजीव रंजन कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नीरज कुमार के गन्ने के खेत में एक युवती का शव पड़ा हुआ है,उसका आधे शरीर को जानवर खा गए हैं,उसने लाल रंग की गंजी,ब्लू रंग की जींस पैंट पहनी हुई है। ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि नीरज कुमार गन्ना कटवा रहे थे,बदबू आने पर देखा तो गन्ने के खेत के अंदर एक 20 वर्षीय नर्तकी की लाश पड़ी थी,जिसके कमर में घुंघरू जैसा बेल्ट बंधा हुआ था,इसे लेकर उन्होंने पुलिस की सूचना दी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस घटना के बारे में जांच शुरू कर दी है।10 फरवरी को भी भिखनाठोड़ी जंगल से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था,उस युवती के शव को भी पुलिस ने 16 दिन बाद पहचान नहीं कर सकी है।इस तरह की घटना नित्यदिन सुनने और देखने को मिल रही है,यूवतियों का अपहरण करके गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ रेप करने के बाद जान से मार कर फेंक दिया जाता है,कई दिनों के बाद उस युवती का शव विचित्र स्थिति में शव प्राप्त होता है, जिसका कोई परिजन नहीं मिलता है,बहुत खोजबीन करने के बाद पुलिस नाकाम रह जाती है।पुलिस प्रशासन को इस तरह की घटना पर निरंकुश लगाने के लिए गहन गसतीदल रात्रि के समय अवश्य करनी चाहिए,क्योंकि इस तरह की घटना रात्रि समय ही अधिक होता है।