मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल,मानक के अनुसार नहीं बनने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाते जमकर बवाल काटते हुए धरना प्रदर्शन किया l संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि जिले के चनपटिया प्रखंड के गुरवालिया गांव के जाने वाली मुख सड़क का है l गांव के भरपटिया काली टोला के यादव टोला तक को 79.90 लाख की लागत से कराई गई 734 मीटर लंबी सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है और ना ही मानक के अनुसार ही बनाया गया है, लगभग 12 दिनों के अंदर ही सड़क टूटने लगा है l स्थानीय ग्रामीणों में, रामजी शाह, मुन्ना पटेल, गोविंदा,प्रमोद पटेल, विजय शाह, अनवरअंसारी, तुलसीयादव,रंजीत पटेल मुकेश शाह,विकास यादव छैला अंसारी, सलीमअंसारी रामेश्वर यादव,संजय यादव, इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि सड़क कालीकरण का काम 12 दिन भी नहीं हुआ,मिट्टी बालू,गिट्टी उखाड़ने लगा, ग्रामीणों ने आगे बताया के अगर सड़क इसी तरह से बनाकर छोड़ दिया जाएगा तो बहुत जल्द उखाड़ने लगेगा, और निकट भविष्य में टूट जाएगा l स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि काम जब से शुरू हुआ है और अभी तक कोई भी विभागीय पदाधिकारी इसके जांच करने नहीं आए हैं, जिससे मनमानी ढंग से काम कराया जा रहा है,और इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी और संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया जाएगा, साथ ही स्थानीयअंचल अधिकारी को भी आवेदन देकर इसकी जांच कराई जाएगी lइस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता,रोहित कुमार ने संवाददाता को बताया कि इसकी जांच की जाएगी,जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित सड़क को ठीक कराई जाएगी l