व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ई मेल करके ज्ञापन भेजा।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भामाशाह जयंती को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग के लिए कोपरगंज में एकत्र होकर 101 व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ई मेल करके ज्ञापन भेजा ,कानपुर महानगर से 501 व्यापारियों ने ई मेल से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष गुरुजिंदर सिंह ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता व संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित के नेतृत्व* में दिनांक 29 जून भामाशाह जयंती को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किए जाने की मांग के लिए कोपरगंज में एकत्र होकर 101 व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ई मेल करके ज्ञापन भेजा ।कानपुर महानगर की विभिन्न बाजारों से 501 व्यापारियों ने ई मेल से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि व्यापक रूप से और अधिक प्रोत्साहित किए जाने हेतु दानवीर व राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले सेठ भामाशाह के जीवन चरित्र को देश ,राष्ट्र ,जनता के समक्ष और व्यापक रूप व बेहतर तरीके से रखे जाने की आवश्यकता है और हमारा संगठन इस कार्य को करेगा!कोपरगंज से एक साथ एकत्र होकर मुख्यमंत्री को ई मेल करने वालो में प्रमुख रूप से संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकांत शर्मा , युवा कोषाध्यक्ष अतुल ओमर,उपाध्यक्ष राजेश आहूजा,टास्क फोर्स संयोजक पवन गौड ,अनुराग जयसवाल,के सी मुलानी,महेश गंगवानी,हरीश रामचंदानी,नितिन टेकवानी,राकेश गुप्ता,रमन गुप्ता,आशीष गोयल,राजकुमार त्रिवेदी आदि थे।